• Contact Form

    Name

    Email *

    Message *

    सर्वाइकल केन्सर के लक्षण( cervical cancer ke lakshan)-

    सर्वाइकल केन्सर के लक्षण( cervical cancer ke lakshan)-


                     गर्भाशय में सेल्स की अनियमित वृद्धि को सर्वाइकल कैंसर कहते हैं। शुरुआती अवस्था में सर्वाइकल कैंसर को लक्षणों द्वारा नहीं पहचाना जा सकता। लेकिन फिर भी कुछ लक्षण है जिनसे आपको पता लग सकता है। आइए उन लक्षणों के बारे में जानें।

    @ वाइट डिसचार्ज-
                       अक्सर वजाइना से सफेद बदबूदार पानी का रिसाव होना भी सर्वाइकल कैंसर का लक्षण है। इसे नजर अंदाज़ न करे
    और जब भी आप अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ के
    पास जाये तो इसके बारे में जरुर बात करें और जरूरी टेस्ट करवाएं।

    @ पेट के निचले हिस्से में दर्द-
                           आम तौर पर मासिक धर्म के दौरान पेट के निचले हिस्से के दौरान दर्द होता
    है। लेकिन अगर आपके मासिक धर्म की तारीख के अलावा तेज या हल्का दर्द हो तो इसे हल्के में ना लें। इसके बारे में तुरंत डॉक्टर से बात करें।

    @ असामान्य रक्तस्राव-
                        संबंध बनाने के बाद अधिक मात्र में रक्तस्राव या फिर तेज दर्द होना इसका एक लक्षण हो सकता है। इसके अलावा रजोनिवृत्ति के बाद भी शारीरिक संबंध बनाने पर खून का रिसाव होना भी इसमें शामिल है।

    @ -यूरीन की समस्या
    पेशाब की थैली में दर्द होना सर्वाइकल कैंसर का
    पहला लक्षण है। यह लक्षण तभी दिखता है जब कैंसर यूरीन की थैली तक पहुंच चुका हो।
    इसके साथ ही पीरियड्स के बीच में
    स्पाटिंग या संबन्ध बनाने के बाद ब्लीडिंग होना भी इसका एक लक्षण है। ऐसा गर्भाशय ग्रीवा की
    जलन कि वजह से होता है, जो कि सेक्स या पीरियड होने पर तेज हो जाता है।

    @ वाइट डिसचार्ज(White discharge)–
                     जब किसी महिला को बहुत ज्यादा वाइट डिसचार्ज हो रहा हो तो ये भी सरवाइकल कैंसर का symptoms हो सकते है।
    इसे ignore ना करके डॉक्टर से जल्द ही संपर्क
    करे ।

    @ पेट फूलना –
                         ज्यादा खा लेने से, ज्यादा पानी
    पीने से या फिर periods के दौरान पेट का फूलना आम बात है। लेकिन अगर यही पेट बिना कारण 2,3 week तक फुला रहे तो ये cervical cancer का लक्षण हो सकता है!

    जब ये Cervix Cancer के बाहर आसपास के अंगों में फैलता है
    तो इसके कई अन्य लक्षण भी दिखाई देते है जैसे
    की :-
    @ मूत्र (urine) में रक्त का आना ।

    @ अपने पैरों (legs) में सूजन होना ।

    @ भूख में कमी होना ।

    @ Weight loss होना ।

    @ थकान (Fatigue) और Energy की
    कमी होना ।

    @ कब्ज (constipation

    @ अनीमिया और बोन फ्रैक्चर



    Not-
               किसी भी ओषधि के सेवन से पूर्व किसी वैद या डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। सभी मनुष्य की शारीरिक प्रकृति अलग अलग होती है। और औषधि मनुष्य की प्रकृति के अनुसार दी जाती है यह वेबसाइट किसी को भी बिना सही जानकारी के औषधि सेवन की सलाह नही देती अतः बिना किसी वैद की सलाह के किसी भी दावाई का सेवन ना करें।



               त्वचा संबंधी समस्या ,बालो की समस्या,कील मुहासे,मोटापा, अन्य बिमारियों के लिये आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खो
    सेक्स संबंधित समस्या,लिंग का ढीलापन,शीघ्रपतन,शूक्रानु क्षिनता आदि समस्याओ की जानकारी और उनकी अयुर्वेदिक ओशधि की जानकारी के लिये यहा क्लिक करें-

    aayurvadvice.nlogspot.com

    onnihealhcare.blogspot.com


    No comments