• Contact Form

    Name

    Email *

    Message *

    मां बनने जा रही है ...किन बातो का ध्यान रखें ?(maa banne jaa rahi hai..kin kin baaton ka dhyan rakhen?)-


    मां बनने जा रही है ...किन बातो का ध्यान रखें
                      अगर आप मां बनने जा रही हैं तो कृपया ध्यान दें! गर्भावस्था के
    दौरान व्यक्तिगत देखभाल के उत्पादों जैसे साबुन या लोशन का प्रयोग करने से
    नवजात शिशुओं में प्रतिकूल प्रजनन प्रभाव हो सकता है. एक शोध के निष्कर्षो
    से पता चला है कि जो महिलाएं अधिक कॉस्मेटिक्स का प्रयोग करती
    हैं, खासतौर से ऐसे कॉस्मेटिक्स, जिनमें बूटयूल पाराबेन का स्तर अधिक है, तो
    इसके कारण समय पूर्व प्रसव, नवजात का अधिक वजन, नवजात
    की लंबाई कम होना जैसी समस्याएं हो
    सकती है. बूटयूल पारबेन सामान्यत: कास्मेटिक को खराब होने से
    बचाने के लिए प्रयोग किया जाता है.
    अमेरिका के न्यूयॉर्क की सनी डाउनसाइड मेडिकल सेंटर
    की लौरा गीर का कहना है, “एंटीमाइक्रोबियल
    कंपाउंड ट्राइक्लोकार्बन जो ज्यादातर साबुनों में मिलाया जाता है, उसके कारण
    समयपूर्व प्रसव की समस्या हो सकती है. 



    ए क दूसरा
    रसायन जो सामान्य रूप से लोशन और क्रीम में मिलाया जाता है, वह है
    प्रोपेल पाराबेन. यह नवजात की लंबाई घटा सकता है.”
    यह शोध हैजर्डस मटीरियल्स जर्नल में प्रकाशित हुआ है.
    गीर आगे बताती हैं, “हमारे शोध से पता चलता है कि
    एंडोक्राइन को बिगाड़ने वाले यौगिक से पशुओं और मनुष्यों में प्रजनन
    संबंधी समस्याएं विकसित हो सकती हैं.”
    गीर कहती हैं, “नए साक्ष्यों को देखते हुए उपभोक्ता
    उत्पादों में इन रसायनों के इस्तेमाल का पुर्नमूल्यांकन करना चाहिए.
                   अधिक जानकारी के लिये हमारी पिछली पोस्ट पढे !
         



    Not-
               किसी भी ओषधि के सेवन से पूर्व किसी वैद या डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। सभी मनुष्य की शारीरिक प्रकृति अलग अलग होती है। और औषधि मनुष्य की प्रकृति के अनुसार दी जाती है यह वेबसाइट किसी को भी बिना सही जानकारी के औषधि सेवन की सलाह नही देती अतः बिना किसी वैद की सलाह के किसी भी दावाई का सेवन ना करें।



                    त्वचा संबंधी समस्या,बालो की समस्या,कील मुहासे,मोटापा,अन्य बिमरियो के आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खो की जान कारी के लिये इस लिंक पर क्लिक करें -

    No comments